भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। प्रजापति नवयुवक संस्थान द्वारा मां श्री श्री यादें की गई पूजा प्रजापति नवयुवक संस्थान देवनारायण सर्कल पटेल नगर स्थित प्रजापति नवयुवक संस्थान/ छात्रावास पर आज हिंदू नववर्ष की संध्या पर प्रजापति नवयुवक संस्थान द्वारा श्री श्री यादे माता जी की चमत्कारिक तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर आरती की गई ,पूजा अर्चना के बाद सभी ने एक दूसरे को हिन्दू नववर्ष की बधाइयां दी। संस्थान के सभी पदाधिकारी ने एक ही स्वर में मां श्रीयादे से प्रजापति नवयुवक संस्थान एवं प्रजापति समाज की खुशहाली कि कामना की इस मौके पर इस मौके पर संस्थान संस्थापक सुखदेव प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजू राम प्रजापति, कैलाश प्रजापति, प्रहलाद प्रजापति, कैलाश प्रजापति जैतगढ़ पारसमल प्रजापति, डालूराम प्रजापति, डा. हनुमान प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति, कल्याणमल प्रजापति, शांतिलाल प्रजापति, अशोक प्रजापति, हेमराज प्रजापति आदि उपस्थित थे*


