शक्तावत एशियन चैंपियनशिप के लिए टोक्यो रवाना
उदयपुर, स्मार्ट हलचल। भारतीय ड्रेगन बोट टीम के चेयरपर्सन और {भा. ज. पा} खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह चौहान और कैनो स्प्रिंट चेयरमैन श्री पियूष कच्छवाहा ने बताया केनो स्प्रिंट एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का कुल 13 सदस्यीय दल टोक्यो जापान के लिए कल दिनांक 14 अप्रेल 2024 को भोपाल से प्रस्थान करेगा एशियन चैंपियनशिप 18 अप्रैल 2024 से 21 अप्रैल 2024 तक टोक्यो जापान मे आयोजित होंगी! भारतीय टीम में उदयपुर के हर्षवर्धन सिंह शक्तावत भी कायाकिंग खेल मे भारतीय टीम का खिलाडी के रूप मे प्रतिनिधित्व कर रहे है। हर्षवर्धन नियमित अभ्यास एव इस खेल का सम्पूर्ण प्रशिक्षण उदयपुर में फतेहसागर पर संचालित रिजनल कायाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण केंद्र पर कायकिंग कैनोइंग कोच निश्चय सिंह चौहान से लिया है।हर्षवर्धन शक्तावत उदयपुर से पुरुष वर्ग मे पहला सीनियर खिलाडी है जो कायाकिंग खेल की एशियन चैंपियनशिप टोक्यो भारत मे खिलाडी के रूप मे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है उक्त प्रतियोगिता के लिए कैनो स्प्रिंट दल में कुल 13 खिलाड़ी व 3 कोच शामिल है।उक्त दल में मुख्य प्रक्षिशक के साथ ही खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए इस दल में फिजियो थेरेपिस्ट व फ़िटनेस ट्रैनर को भी सम्मिलित किया है!
विदाई समारोह में भारतीय कायाकिंग एवं केनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाह ने सभी खिलाड़ियों को खेल किट वितरण किया।
इसी समारोह में राजस्थान कायाकिंग कैनोइंग संघ के सचिव महेश पिम्पलकर और अध्यक्ष आर. के धाभाई भी भी टीम का मनोबल बढ़ाने एव विदाई देने के लिए उदयपुर से भोपाल गए और भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें पदक जितने के लिए प्रेषित की।
राजस्थान कायाकिंग केनोइंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया
उक्त चैंपियनशिप की तैयारी के लिए प्रशिक्षण शिविर विगद दो माह से भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग संघ द्वारा भोपाल स्थित छोटे तालाब की जल क्रीड़ा केन्द्र पर लगाया गया था।
भारत के सर्वशेष्ठ कोच चिंग चिंग सिंह, संजीब लाखर, वागा राम विश्नोई, जेम्स बॉय, नेतेशवरी देवी
टीम के अभ्यास करवाते हुए बता रहे है की रहे है कि भारतीय टीम के खिलाडी इस प्रतियोगिता मे अब तक का सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगे।
भारतीय कायाकिंग कैनोइंग टीम मे चयन होने के बाद हर्षवर्धन सिंह शक्तावत का कहना है!
एशियन चैंपियनशिप के बाद उनका लक्ष्य है की वह आगामी पेरिस ओलम्पिक के लिए भारतीय कायाकिंग टीम से प्रतिनिधित्व करे! हर्षवर्धन का कहना है जितनी गर्मी, सर्दी,बारिश मे सुबह शाम सत्र मे उन्होंने बोट चलाने का संघर्ष किया है उस से कही ज़्यादा संघर्ष मेरे कोच दिलीप सिंह चौहान और निश्चय सिंह चौहान ने किया उन्होंने मेरी तैयारी मे कोई कसर नहीं छोड़ी! मेरे दोनों प्रशिक्षकों के सही मार्गदर्शन से मेने राष्ट्रीय स्तर पर कही सारे पदक जीते है वह आज मे भारतीय कायाकिंग टीम मे चयनित हुआ हु!
हर्षवर्धन के प्रशिक्षक श्री दिलीप सिंह चौहान और निश्चय सिंह चौहान ने बताया
उदयपुर की फतेहसागर झील वाटर स्पोर्ट्स के लिए 1 सर्व श्रेष्ठ स्थान है लेकिन फिर भी कायाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण केंद पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और खेल संसाधन न के बराबर है फिर भी यहाँ के कायाकिंग कैनोइंग,ड्रैगन बोट खिलाडी अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ष पदक जीत कर राजस्थान की जोली मे ड़ाल रहे है!
इस बाबत हमने पूर्व में कई बार राज्य सरकार को वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के लिए प्रपोसल दिए थे वह उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया परन्तु अभी तक हमे सुविधाएं औऱ खेल संसाधन नही मिल पाए है यदि राज्य सरकार व उदयपुर प्रशासन (यू आई टी व नगर निगम, उदयपुर) द्वारा इस खेल के उत्थान में मदद की जाए तो हम विश्वास दिलाते है कि निकट भविष्य में उदयपुर के और भी खिलाड़ी भविष्य मे अन्तराष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराकर उदयपुर का नाम रोशन करेंगे
उदयपुर के हर्षवर्धन सिंह शक्तावत को , राजस्थान कायाकिंग कैनोइंग संघ के पदाधिकारयो आर. के धाभाई,चंद्र गुप्त सिंह चौहान, भगवान स्वरुप वैष्णव, अजय अग्रवाल, नवल सिंह चुण्डावत,, तुषार मेहता, कोच निश्चय सिंह चौहान, दीपक गुप्ता, त्रिलोक वैष्णव और संघ के अधिकारियो ने एशियन चैंपियनशिप मे पदक जितने के लिए शुभकामनायें प्रेषित करी!