किशन खटीक
रायपुर 12 जनवरी, पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेमाणा में स्वामी विवेकानंद की जयंती को केरियर डे के रूप में मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के बाद केरियर के संबंध में अलग-अलग क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ें इस बारे में विभिन्न प्रकार के चार्ट एवं बैनर बनाकर ग्रामीणों को समझाया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बरजी देवी भील, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शंकर लाल मेहता, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा, नाथू लाल शर्मा, ग्राम पंचायत के सरपंच बद्री लाल जाट, नेता प्रतिपक्ष पंचायत समिति रायपुर बख्शी राम गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर,गोवर्धन लाल गुर्जर, विकास त्रिवेदी, मुरली मनोहर भट्ट,गोपाल जाट,मुरलीधर वैष्णव थे । पत्र वाचन, कविता पाठ, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता आदि हुई जिसमें विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कार देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मुरलीधर मनोहर भट्ट ने जीवन में संस्कार, वरिष्ठ अध्यापक रमेश चंद्र वैष्णव ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य लाल सिंह चुंडावत ने समस्त अतिथियों का मोमेंटो देकर एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक भेरूलाल खटीक ने किया।