आगरा: स्कूल लेट पहुंचने पर हुई कहासुनी, टीचर और प्रिंसिपल में जमकर हुई मारपीट
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के सीगना गांव में प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल का लेट आने वाली अध्यापिका से विवाद हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि प्रिंसिपल और अध्यापिका में मारपीट हो गई. घायल अध्यापिका ने प्रिंसिपल और उसके ड्राइवर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. वहीं इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है.
Agra:यूपी में एक तरफ जहां शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री बड़े-बड़े दावा करते हैं तो दूसरी ओर शिक्षा की सच्चाई देखने को आगरा के सिकंदरा स्थित सीगना गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का मामला सामने आया है।सीगना गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल और महिला टीचर के साथ जमकर हाथापाई हुई है जिससे शिक्षकों की गरिमा को तार-तार कर दिया।थाना सिकंदरा क्षेत्र के सींगना गांव में माध्यमिक स्कूल में महिला टीचर गुंजा चौधरी शुक्रवार सुबह लेट स्कूल पहुंचीं। इसी बात पर महिला प्रिंसिपल ने उन्हें लेट आने की वजह पूछ लिया। टीचर ने टोकने पर विरोध किया। प्रिंसिपल से कहा- आप भी तो लेट आती हैं। बस इसी बात पर विवाद बढ़ गया और फिर दोनों में जमकर मारपीट हो गई।पूरी घटना सोशल मीडिया पर किसी टीचर ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वही टीचर ने प्रधानाध्यापिका और उसके ड्राइवर पर मारपीट का आरोप लगाया है।इस मामले में प्रिंसिपल ने ही महिला टीचर के खिलाफ तहरीर दी है।