सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के खजीना गांव में भैरवनाथ व चौथ माता मंदिर पर पंच कुण्डात्मक सहस्त्रचण्डी महायज्ञ का आयोजन 12 मई से किया जाएगा, 9 दिवसीय इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 20 मई को होगी । आयोजन कर्ता गणपत जांगीड़ ने बताया कि सवाईपुर आकोला रोड़ पर स्थित भेरुनाथ व चौथ माता मंदिर पर सहस्त्रचण्डी पंचकूण्डात्मक महायज्ञ का आयोजन 10 मई रविवार को प्रातः 8:15 बजे कलश यात्रा के साथ होगी, कलश यात्रा के बाद मंडप प्रवेश व अग्नि स्थापना होगी, इसके बाद 9 दिनों तक यज्ञाचार्य मुकेश शास्त्री ( बावड़ी ) के द्वारा हवन पूजा पाठ की जाएगी, इस पूर्व 10 मई शुक्रवार अक्षय तृतीया को प्रातः 9:15 बजे गणपति स्थापना होगी । वही 20 मई सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा । श्री श्री 1008 उपमन्यु दास जी महाराज हनुमान गढ़ी आश्रम रूद्र प्रयाग ( उत्तराखंड ) के सानिध्य में महायज्ञ संपन्न होगा । आयोजन कर्ता महायज्ञ को तैयारीयों में लगे हुए हैं ।।