भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र का नाम हटाया
वजीरपुर,स्मार्ट हलचल/कस्बे में भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र के नाम से संचालित भवन अब नगरपालिका के नाम से जानी जाती है। गत दिवस इसका इसका उद्घाटन किया गया था। वर्तमान सरपंच को नगरपालिका अध्यक्ष बना दिया गया, लेकिन कर्मचारी अधिकारी अभी तक नही आया। ईओ का चार्ज तहसीलदार महेन्द्र मीणा के पास है। अन्य कर्मचारी अभी शायद नियुक्त नही हुए।जिसके कारण भवन बंद रहता है। गौरतलब है कि भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र वजीरपुर के भवन का उपयोग सभी विभाग के सरकारी कर्मचारियों को बैठने के लिए सरकार ने दो कमरे व एक हॉल का निर्माण कराया गया था। जहां पर विभागीय बैठक के साथ साथ ग्राम पंचायत की बैठक व ग्राम विकास की ओर का शिविर लगता था।