Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमहात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी में नवीन प्रवेश की विज्ञप्ति जारी

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी में नवीन प्रवेश की विज्ञप्ति जारी

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी में नवीन प्रवेश की विज्ञप्ति जारी

स्मार्ट हलचल.टोंक/महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी में नवीन प्रवेश की विज्ञप्ति जारी की गई है।इस विज्ञप्ति में आवेदन पत्र प्राप्त करने का समय प्रतिदिन कार्य दिवस में सुबह 7:30 से 1:00 तक कार्य दिवस में दिया गया है। जो रिक्त स्थान का विवरण निम्न प्रकार से है कक्षा नर्सरी से कक्षा 10 तक के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इसमें निम्न प्रकार से रिक्त स्थान दिए गए हैं कक्षा नर्सरी में 25 स्थान,LKG में 11 स्थान,UKG 18 स्थान,फर्स्ट में 17 स्थान,2ed में 22, 3rd में नील,4th में 14,5th में 10,6thमें 12 ,7thमें 4, 8th 4,9th में 29 और 10th में 24 स्थान रिक्त दिए गए हैं।विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन प्राप्त करने का समय व दिनांक 7/5/ 2024 से 12/5/ 2024 तक रखा गया है एवं 13/5/2024 को सूची नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित की जाएगी।14/5/2024 को लॉटरी निकालने की तारीख दी गई है तथा लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची 15/5/2024 को प्रकाशित की जाएगी। 1 जुलाई 2024 से नियमित अध्ययन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES