अनियंत्रित होकर कार पलटने से 2 युवको की मौत, 5 घायल
(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/कस्बे के नारायणपुर-घाटा सड़क मार्ग पर रविवार सुबह करीब 10.30 बजे नीमडी बस स्टैण्ड के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलटने से हादसे में 2 युवको की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह बानसूर से एक कार में 7 जने सवार होकर टहला में स्थित नीलकंठ महादेव के दर्शन करने जा रहे थे। नारायणपुर-घाटा सड़क मार्ग पर नीमडी बस स्टैण्ड के पास तेज रफ्तार से दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे हिमांशु शर्मा (19) पुत्र नरेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वही सक्षम सैन (19) पुत्र मनोज सैन ने जयपुर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जिनका नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ.पूरण चौधरी ने पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सड़क हादसे में घायल पंकज मीणा, कमलेश स्वामी, अमित कुमार, सीताराम को नारायणपुर सीएचसी में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सडक हादसे में गंभीर घायल सुमित का जयपुर में इलाज चल रहा हैं। जिसकी स्थिति अभी ठीक बताई जा रही हैं। वही मृतक हिमांशु शर्मा व सक्षम सैन अविवाहित थे।