Homeभरतपुरवैर के उभरते हुए रचनाकार सौरभ शुक्ला की हुई उस्तादशाहगिर्दी

वैर के उभरते हुए रचनाकार सौरभ शुक्ला की हुई उस्तादशाहगिर्दी

वैर के उभरते हुए रचनाकार सौरभ शुक्ला की हुई उस्तादशाहगिर्दी

वैर (शशिकांत शर्मा )

स्मार्ट हलचल/ग्राम खेड़ा जमालपुर हिंडौन में हुए 2 दिवसीय जवाबी कीर्तन दंगल में वैर निवासी सौरभ शुक्ला ने पटौंदा निवासी राजाराम की शाहगिर्दी ग्रहण की। शुक्ला ने बताया कि जवाबी कीर्तन जगत में गुरु शिष्य परंपरा को निभाना अनिवार्य होता है।राजाराम पटौंदा वैर निवासी कीर्तन जगत के कृष्णदल अखाड़े के शेर मदन लाल पंजाबी के शिष्य हैं।
राजाराम पटौंदा के दूसरे शिष्य गायक कलाकार सोनू चौधरी एवं मगन मास्टर कजानीपुर ने बताया कि ग्राम खेड़ा जमालपुर में कीर्तन दंगल में 8 पार्टियां आमंत्रित थी। जिसमे राजाराम पटौंदा की भी पार्टी थी ।चलते कार्यक्रम के बीच गायक सोनू चौधरी और सौरभ शुक्ला ने समस्त जनता जनार्दन के सामने राजाराम को साफा पहनाकर और गुरु दक्षिणा देकर उन्हें गुरु बनाया और सभी पार्टियों का मुंह मीठा करवा के कुछ भेंट समर्पित की ।
इसके बाद गायक सोनू चौधरी द्वारा सौरभ शुक्ला की रचनाएं दंगल में प्रस्तुत की गई जिसने श्रोताओं का मन मोह लिया। शुक्ला ने कहा कि ये सब गुरु कृपा और मां शारदे का आशीर्वाद है वरना मुझमें इतनी सामर्थ्य नहीं है।
खुशी के इस मौके पर उस क्षेत्र के M.L.A माननीय दर्शन सिंह,,कीर्तन मंडल डहरा, कीर्तन मंडल कांचरौली, कीर्तन मंडल बरगमा, कीर्तन मंडल लहचोरा, कीर्तन मंडल कटारा, कीर्तन मंडल कुसाय, कीर्तन मंडल वजीरपुर, कीर्तन मंडल जमालपुर आदि पार्टियां मौजूद थी।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES