Homeभीलवाड़ाविवेक धाकड़ मौत का मामला पत्नी और बेटी ने पिता कन्हैया लाल...

विवेक धाकड़ मौत का मामला पत्नी और बेटी ने पिता कन्हैया लाल और नंनदो पर लगाया मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप,बयान बदलने के लिए कर रहे है प्रताड़ित एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार खोले नए राज

भीलवाड़ा । मांडलगढ़ के पूर्व विधायक दिवंगत विवेक धाकड़ की मौत के मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है आपको बता दे बीती 4 अप्रैल को विवेक धाकड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी । एक माह बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक मौत की गुत्थी नही सुलझ पाई है । अब इस बीच और नए राज सामने आये है सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे विवेक धाकड़ की पत्नी और बेटी ने विवेक के पिता पूर्व जिला प्रमुख कन्हैया लाल धाकड़ और दो भूआ पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है । वीडियो में बेटी अवनी ने बताया की जब उसकी मां पद्मिनी ने उनके ससुर कन्हैया लाल धाकड़ से विवेक धाकड़ की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच के लिए कहा तो ससुर और ननंदो ने मिलकर दोनो के साथ मारपीट की ओर घर से बाहर निकाल दिया इतना ही नहीं पुलिस द्वारा भी किसी भी प्रकार की मदद नही करने का आरोप लगाया है ।

एसपी से मिली दिवंगत विवेक धाकड़ की पत्नी और बेटी

दिवंगत विधायक धाकड़ की पत्नी और बेटी ने सोमवार देर शाम को पुलिस अधीक्षक से कार्यालय में मिलकर अपने ससुर और ननद पर गंभीर आरोप लगाकर इस मौत को लेकर एक नया राज खोला है । पद्मिनी और उसकी बेटी ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने ससुर पूर्व जिला प्रमुख और कांग्रेस नेता इंजीनियर कन्यालाल धाकड़ तथा अपनी दोनों नंनदों पर आरोप लगाया कि यह लोग उसे बयान बदलने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं और उसके पति विवेक की मौत को दुर्घटना बताने का प्रयास किया जा रहा है और वह इससे सहमत नहीं है।

मां बेटी ने पूरी रात गुजारी मंदिर में खाना भी नही खाया

उसने अपने ससुर से अपने पति की मौत की निष्पक्ष जांच करने की बात कही थी तो बीती रात को उसके ससुर उसकी दोनों नंनदो ने उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट की दोनों ने इस घटना की सूचना सुभाष नगर थाने में पुलिस को दे दी । पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर बात सुनी और समझाइश की और इसके बाद वापस घर आ गए घर लौटने के बाद रात को उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया पद्मिनी धाकड़ ने बताया कि उसने पूरी रात अपनी बेटी के साथ घर के पास स्थित एक मंदिर में गुजारी और अगले दिन तक उसने और उसकी बेटी ने खाना नहीं खाया ।

घटना वाले दिन हुई थी पिता पुत्र में लोकसभा चुनावो के खर्च को लेकर कहासूनी और मारपीट

पद्मनी ने आरोप लगाया की घटना वाले दिन रात्रि में उसके पति विवेक और ससुर इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ के बीच लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाले खर्चों को लेकर कहां सुनी और मारपीट हुई थी। इस घटना की जानकारी उसे स्वयं इसकी ननंद ने दी थी यही नहीं पद्मनी ने तो एक और गंभीर आरोप लगाया कि उसकी सास की मौत भी प्रताड़ना के कारण ही हुई थी पद्मिनी ने पुलिस से मांग की है कि उसे न्याय चाहिए और पति की मौत की निष्पक्ष जांच हो और रहने की व्यवस्था हो ।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES