Homeराज्यबिहार नीट पेपर लीक कांड में 13 लोग गिरफ्तार ,...

बिहार नीट पेपर लीक कांड में 13 लोग गिरफ्तार , Bihar NEET paper leak scandal

बिहार पुलिस ने पांच मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक के कथित प्रश्न पत्र लीक मामले में अब तक चार अभ्यर्थियों और उनके परिवार के सदस्यों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आरोपी BPSC पेपर लीक मामले में भी शामिल
अधिकारियों ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच शुक्रवार को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को सौंप दी गई। ईओयू द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ”अब तक इस मामले की जांच पटना पुलिस की विशेष टीम कर रही थी। अब तक चार अभ्यर्थियों और उनके परिजनों समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, गिरफ्तार आरोपियों में से एक व्यक्ति बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक भर्ती परीक्षा-3 प्रश्नपत्र लीक मामले में भी शामिल है।”

न्यायिक हिरासत में हैं सभी आरोपी

बयान में आगे कहा गया कि आरोपियों में से एक बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) -3  पेपर लीक मामले भी शामिल रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया है. अब तक की जांच से पता चला है कि नीट यूजी के प्रश्न पत्र और उसका उत्तर 5 मई की परीक्षा से पहले लगभग 35 लोगों को दिया गया था. ईओयू आगे की जांच शुरू कर दी है.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES