मोबाइल मालिको को सुपुर्द किए मोबाइल,पुलिस को दिया धन्यवाद।
चोरी सभी 13 मोबाइलों की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए थी।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)गुम हुए मोबाइल की शिकायतों पर साईबर सैल शाहपुरा द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए।13 मोबाइल बरामद किए,जिनकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रूपए की है।उक्त गुम हुयें मोबाइल आसपास तथा राजस्थान के विभिन्न जिलों से बरामद किया गया।साईबर Fraud Amount 75,000/- को साइबर काईम पुलिस पोर्टल की मदद से पुनः परिवादी के खातें मे रिफन्ड करवाये गये। राजेश कुमार कांवत पुलिस अधीक्षक जिला शाहपुरा के निर्देशानुसार व चंचल मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नोडल अधिकारी) शाहपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गुम हुये 13 मोबाइल बरामद किये गये एवं साइबर ठगी के 75,000/- रूपये रिफण्ड करवायें गये। गुम हुये मोबाईल की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये व उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार साईबर सैल शाहपुरा से श्री मुकेश कुमार हैड कांस्टेबल (साईबर सैल इन्चार्ज) कांस्टेबल श्री समर्थ,राधेश्याम,विष्णू,सूर्यवीर सिह लालाराम की टीम बनाई गई तथा गुम हुयें मोबाइल होने की शिकायतो पर गंभीरता पुर्वक कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये गये।जिस पर टीम द्वारा IMEI कॉल डिटेल व CEIR पोर्टल की मदद से विभिन्न कंपनियो के लगभग 2 लाख 50 लाख रूपये कीमत के 13 मोबाइल फोन बरामद किये जाकर प्रार्थी / मोबाईल धारको को सुपुर्द किये गये।इसी प्रकार को सांवराराम पिता सोनाथ जाट निवासी आगरिया के साथ हुये साईबर Fraud Amount 75,000/- का होने पर साइबर काईम पुलिस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई।