Homeभीलवाड़ागांव- गांव और ढाणी - ढाणी व सेवा बस्तियों में जगह जगह...

गांव- गांव और ढाणी – ढाणी व सेवा बस्तियों में जगह जगह पूजित अक्षत वितरण किए

महावीर वैष्णव

महुआ विश्व हिंदू परिषद श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत त्रिवेणी, पिता जी का खेड़ा, भार जी का खेड़ा, भांड का खेड़ा, बरु खेड़ा, कंजर बस्ती, लालपुरा, बीड का खेड़ा, नाड़ी इन सभी गांव में जगह-जगह पूजित अक्षत घर-घर वितरण किए गए ।विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी प्रांत महाविद्यालय प्रमुख सीमा पारीक ने बताया कि शनिवार को गांव गांव व सेवा बस्तियों मैं कई जगह पूजित अक्षत घर-घर वितरीत किए गए। अयोध्या से आए पूजित अक्षत व श्री राम का चित्र व पत्रक वितरित किया गया। सीमा पारीक व सभी रामभक्तो ने आग्रह किया कि 22जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को अपने नजदीकी मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ या भजन कीर्तन के माध्यम से बड़ी धूमधाम के साथ मनाए उस दिन सांयकाल अपनें अपने घरों में दीपक जलाएं और गांव के सभी लोग किसी एक मंदिर पर एक जाजम पर बैठकर भजन कीर्तन करे पूरे देश में एक सामाजिक समरसता का संदेश जाना चाहिए आतिशबाजी भी करे। इस कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी की लवीना चंदननानी, सेविका समिति से डिम्पल सेन बजरंगदल से हेमंत चंदनानी,राजेश वैष्णव,नवनीत शर्मा,गौतम पारीक,गौरव सिंह राजपूत,पंकज सैन ,रोहित शर्मा, सौरभ सैन,शिवा राठौड़,शंकर राठौड़,कन्हैया राठौड़ ,किशन राठौड़,वीरेन राठौड़,लक्की राठौड़,विजय राठौड़,अमित सैन,राजेंद्र किर,अंकित प्रजापत, नारायण चंदनानी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES