बेकाबू कार पलटी, सास और दामाद की मौतः पत्नी और बेटा गंभीर घायल, विरात्रा माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे
बाड़मेर । स्मार्ट हलचल /विरात्रा माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे परिवार की स्विफ्ट कार बेकाबू होकर सड़क किनारे उतरकर पलटी खा गई। हादसे में कार सवार सास की मौत हो गई। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान दामाद ने भी दम तोड़ दिया। गंभीर घायल पत्नी और बेटे का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके नाइयों की ढाणी के पास शाम को हुई। मृतका के शव को चौहटन और युवक के शव को बाड़मेर हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाया है।
पुलिस ने बताया- मंगलवार को बायतु निवासी हवा देवी (50) पत्नी गुमनाराम (50), दामाद प्रेमाराम (35) पुत्र ताजाराम अपनी पत्नी गवरी देवी (30) और बेटे ललित (15) के साथ कार में सवार होकर चौहटन के विरात्रा मंदिर जा रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे नाईयों की ढाणी गांव के पास कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतरकर पलटी खाकर खाई में गिर गई। कार सड़क से करीब 200 फीट दूर जाकर खाई में जाकर रुकी और बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गई। इससे चारों जने गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने चारों को चौहटन हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां पर हवा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर घायलों को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां पर इलाज के दौरान जवाई प्रेमाराम ने दम तोड़ दिया। वहीं उसकी पत्नी गवरी और बेटे ललित का बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
चौहटन थानाधिकारी पदमाराम ने बताया- शाम को करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली थी कि नाइयों की ढाणी के पास सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक महिला हवा देवी और उसके जवाई प्रेमाराम की मौत हुई है। हवादेवी का शव चौहटन हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी और प्रेमाराम का शव बाड़मेर हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे की जांच शुरू कर दी है।