Homeभीलवाड़ाडाइट के डीआरयू प्रभाग में सर्वे शोध की "दत्त विश्लेषण कार्यशाला" सम्पन्न,DRU...

डाइट के डीआरयू प्रभाग में सर्वे शोध की “दत्त विश्लेषण कार्यशाला” सम्पन्न,DRU Division of Diet

 

मोनू सुरेश छीपा।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
(डाइट) शाहपुरा के DRU प्रभाग के अन्तर्गत प्रभाग स्तरीय सर्वे शोध हेतु तीन दिवसीय “दत्त विश्लेषण कार्यशाला” का आयोजन सम्पन्न हुआ
DRU प्रभाग प्रभारी विष्णु कुमार वैष्णव ने बताया कि सत्र 2023-24 के प्रभाग स्तरीय सर्वे शोध हेतु दिनाँक 11 से 13 जनवरी 2024 तक दत्त विश्लेषण कार्य किया गया जिसमें 10 उच्च माध्यमिक,10 उच्च प्राथमिक व 10 प्राथमिक विद्यालयों के समन्वित आँगवाडियों के मेंटर टीचर्स व आँगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहयोगियों से पूर्व में प्राप्त आँकड़ों का विश्लेषण किया गया…शोधकर्ता शिक्षक अजय कुमार चौबे (रा.उ.मा.वि. फूलियाकलाँ ) दिनेश सिंह भाटी (रा.उ.मा.वि. डोहरिया) बलवीर बैरवा (रा.उ.मा. विद्यालय बिलिया) ने समन्वित आँगनवाड़ियों के भौतिक प्रशासनिक व अकादमिक विकास व गुणवत्तापूर्ण कार्य पर शोध कार्य किया….

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES