Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसडक किनारे खडे शराब ठेके के सेल्समेन को ट्रैक्टर चालक ने मारी...

सडक किनारे खडे शराब ठेके के सेल्समेन को ट्रैक्टर चालक ने मारी टक्कर,Liquor shops standing on the roadside

सडक किनारे खडे शराब ठेके के सेल्समेन को ट्रैक्टर चालक ने मारी टक्कर,

– यमराज का दूसरा नाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली-बेलगाम गति से दौड रहे सड़कों पर हो रही दुर्घटनाएं

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/देवली। स्मार्ट हलचल/कहने को तो ट्रैक्टर को किसानों का साथी कहा जाता हैं, लेकिन जब से बजरी के खेल में ये किसानों का साथी शामिल हुआ हैं तब से समझो इसने यमराज का दूसरा रूप धारण कर लिया हैं।मंगलवार की रात को दोलता मोड स्थित देवली पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खडी बाईक के पास खडे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब के ठेके पर सेल्समेन का काम करने वाला 40 वर्षीय हंसराज मीणा पुत्र हीरालाल निवासी भीवडावास, देवली में गणेश रोड स्थित शराब की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करता था, जो रात्रि को शराब ठेका बन्द कर घर लोटते समय दोलता मोड के समीप किसी आवश्यक काम से अपनी बाईक खडी कर खडा हुआ ही था, उसी दौरान सामने से आ रहे बेकाबू तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसके जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा सूचना पर देवली थाना पुलिस मौके पर पहुचीं, जिसने हंसराज को घायलावस्था में देवली के राजकीय चिकित्साल में पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में ईलाज के दौरान उसने दम दोड दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं, पुलिस ने हादसा कारित करने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES