Homeभरतपुरपानी के लिए मोहनपुरा खरकड़ा की महिलाओं ने लगाया जाम,Women worried for...

पानी के लिए मोहनपुरा खरकड़ा की महिलाओं ने लगाया जाम,Women worried for water

पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम पंचायत बल्लुपुरा के राजस्व ग्राम मोहनपुर खरखड़ा की महिलाओं ने पानी को लेकर रामपुरा- पाटन सड़क पर खाली बर्तन रख कर जाम लगा दिया। महिलाओं का कहना था कि प्रशासन को बार-बार अवगत करवाया गया उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा हमारी समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा हर घर को पानी उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। उसके बावजूद भी विभाग इस योजना को महज कागजों में समेटने में लगा हुआ है। जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने भी विभागीय अधिकारियों को बिजली, पानी के लिए पाबंद किया है, परंतु दोनों विभाग कलेक्टर के आदेशों की हवा निकालने में लगे हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि भयंकर गर्मी में जहां पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है वहीं पानी के लिए मारे मारे फिरना पड़ रहा है, या मोल का पानी महंगे दामों में लेना पड़ रहा है।
पानी के टैंकर ग्राम पंचायत के अधीनस्थ नहीं होने से मुझे पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन टैंकर अवश्य आ रहे हैं, तथा जलदाय विभाग के कनिष्क अभियंता के पास पूरी लोकेशन है।
हवा सिंह सरपंच ग्राम पंचायत बल्लूपुरा, पंचायत समिति पाटन

राजस्व ग्राम मोहनपुर में चार पानी के टैंकर सप्लाई किए जा रहे हैं, परंतु आमजन अपने मकान के पास टैंकर को खड़ा करवाना चाहता है, जिसके चलते महिलाओं ने अपना विरोध प्रकट किया था। महिलाओं को समझा दिया गया है तथा टैंकर वाले को भी कह दिया है, पानी सबको मिलेगा।
शकील खां, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग पाटन

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES