Homeभीलवाड़ाउखड़ी सड़क ओर उड़ती धुल मिट्टी से परेशान, पंचायत की अनदेखी

उखड़ी सड़क ओर उड़ती धुल मिट्टी से परेशान, पंचायत की अनदेखी

उखड़ी सड़क ओर उड़ती धुल मिट्टी से परेशान, पंचायत की अनदेखी

पथिक क्लब से रोडवेज बस स्टैंड तक इंटरलॉकिंग सड़क बनाने की मांग

बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल-बिजौलियां कस्बे में पूर्व ग्राम पंचायत की लेट लतीफा शाही और वर्तमान ग्राम पंचायत की अनदेखी का खामियाजा विगत कई वर्षों से पथिक कल्ब से रोडवेज बस स्टैंड तक के बाशिंदों को भुगतान पड़ रहा है। गौरतलब है की बिजौलियां कस्बे का सबसे मुख्य ओर व्यस्तम मार्ग पथिक क्लब से रोडवेज बस स्टैंड तक कहे जाने वाला व्यस्ततम मार्ग वर्षो से हर ग्राम पंचायत की अनदेखी का शिकार हो रहा हैं। जिसका खामियाजा यहाँ पर रहने वाले लोगो को भुगतना पड़ रहा है। कई वर्षों से यहाँ रहने वाले वार्ड 3 व 4 के वार्डवासियों ने वासियों ने बताया कि विगत कुछ माह पहले वर्तमान पंचायत के द्वारा कस्बे के कई वार्डो में इंटरलॉकिंग का काम करवाया था। इसी क्रम में मेले वाली गली में भी इंटरलॉकिंग करवाई गई थी। हम 3 ओर 4 के वार्डवासियों को आशा थी कि अब इस ओर भी इंटरलॉकिंग का लगना तय है किंतु पथिक क्लब से रोड़वेज बस स्टैंड तक के टुकड़े को अनभिज्ञ कारणों से बीच में ही छोड़ दिया गया। उक्त विषय मे वार्डवासियों ने कई मर्तबा ग्राम पंचायत को अवगत करवाया किन्तु इस टुकड़े को इंटरलॉकिंग से अभी तक नही जोड़ा गया। वार्डवासी माधव सिंह तंवर ने बताया कि यह कस्बे का मुख्य मार्ग है जहां प्रत्येक दिन सेकड़ो वाहन व राहगीर निकलते है ओर हर साल मेले का आयोजन भी यही होता है। उखड़ी सड़क और बाहर निकली गिट्टी से दिन भर धूल मिट्टी यहां उड़ती रहती है। जिससे बाहर बैठना भी दुर्लभ हो जाता है धूल मिट्टी से स्वास्थ्य संबंधित बीमारियां तो हो ही रही है साथ में घरों में धूल भरने से परेशानी और अलग बनी हुई है। चिंता का विषय यह है कि कस्बे का मुख्य मार्ग होने के बावजूद आखिर लंबे अरसे से यह छोटा सा टुकड़ा पंचायत की उपेक्षा का शिकार क्यो बना हुआ है। कस्बे वासियों ने ग्राम पंचायत से मांग कि है कि जल्द ही इस अधूरे मार्ग पर भी इंटरलॉकिंग करवा कर रहने वाले बाशिंदों को परेशानी से निजात दिलाये। ग्राम पंचायत बिजोलिया के सचिव विनोद तोषनीवाल से जब इस विषय मे बात की गई तो उन्होंने बजट नही होने की बात कही और कहा जल्द ही अलग फंड से इस अधूरी पड़ी सड़क को इंटरलॉकिंग लगवा कर पूरा करवाया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES