पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा बाईपास से पटेलनगर के रास्ते पर स्थित चित्रगुप्त सर्किल के समीप शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार xuv डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में कार बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वह तो गनीमत रही की तेज रफ्तार एक्सयूवी की चपेट में कोई वाहन चालक या राहगीर नहीं आया वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि पास में रीको क्षेत्र है जहां काफी फैक्ट्रियां हैं, और अधिकतर श्रमिकों का सर्कल से गुजरना होता है । क्षेत्रीय लोगों की माने तो कार में पिता- पुत्र सवार थे, जिन्हें चोटें आई। वहीं पुलिस का ने बताया कि अब तक कोई भी पीडित सामने नहीं आया है। मिली जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा परिवहन विभाग से पंजीकृत यह एक्सयुवी शुक्रवार देर रात भीलवाड़ा बाइपास हजारीखेड़ा रोड से रीको के रास्ते पटेलनगर की ओर जा रही थी। रीको के नजदीक चित्रगुप्त सर्किल के समीप यह तेज रफ्तार XUV अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। XUV की हालत से पता चलता है कि xuv की रफ्तार काफी तेज थी। XUV बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके टायरों की डिस्के भी चकनाचुर हो गई और वहीं बताया गया कि कार में पिता-पुत्र सवार थे। जिन्हें चोटें आई । उधर, प्रताप नगर थाने के एएसआई ऐजाजुद्दीन ने बताया कि इस दुर्घटना को लेकर कोई पीडित सामने नहीं आया है।हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहन को साईड में करवाया ।