भीलवाड़ा । कोतवाली थाना पुलिस और साइबर सेल ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है साथ ही महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की रकम भी बरामद की है । पुलिस के अनुसार 15 जून को हरनी कला निवासी बक्षुलाल जाट के लॉकर में रखे 90 लाख रु चोरी हो गए थे यह रकम जमीन बेचने से मिली थी । पुलिस ने मामले की जांच शुरू की ओर आरोपी सुरेश जाट निवासी भोली मंगरोप, हंसराज जाट, नारायण जाट निवासी चंद्र शेखर आजाद नगर और महिला पूजा चौधरी निवासी भैसाकुंडल थाना हमीरगढ़ को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों ने पहले घर में सोई बुजुर्ग महिला की कनकती से लोकर की चाबी पार की फिर लोकर खोलकर 90 लाख रु लेकर फरार हो गए लोकर को खुला छोड़कर चाबी वही छोड़ गए । आरोपियों के पास पुलिस ने चोरी के 82 लाख रु बरामद कर जप्त किए साथ ही चोरी की रकम से डेढ़ लाख रु में खरीदी हुई कार भी बरामद की ।