कोर्ट में पेश कर भेजा जेल।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के रूपपुरा में मांडल देवनारायण बीसी उपहार योजना के नाम से लक्की ड्रा खोलने व कूपन रशिद काटने सहित धोखाधड़ी करने का फुलिया कलां थाने में 24 फरवरी को राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना इलाके के जगपुरा निवासी मुन्ना शाह पिता खाजू ने हेमराज गुर्जर,नारायण गुर्जर, प्रभु लाल गुर्जर,श्रवण गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर, दीपक माली के नाम मामला दर्ज कराया था।जिसमे बताया की जय माण्डल देव नारायण बीसी उपहार
योजना स्थान रुपपुरा के नाम से इन लोगो ने फर्जी चिटफंड कम्पनी चलाई। उक्त योजना में एक लाख उपहार रखे गये हैं जिससे बड़े बड़े आईटम रखे गए। योजना में इन्होंने 551 रुपये का कूपन रखा। जिसमें मुन्ना शाह ने भी एक उपहार कुपन नम्बर 77020 ने लिया है व एक उपहार कूपन छोटु शाह के पुत्र के नाम से भी 551 रुपये का कुपन ऑन लाइन खरीदा था। योजना के तहत योजना का ड्रा 24 फरवरी को ग्राम रुपपुरा में खोलना था लेकिन नही खोला।जिसके बाद परिवादी के पास 24 फरवरी को एक फर्जी व बनावटी मैमेज आया जिसमे लिखा था कि आपके खाते में 32000 रुपये जमा करा दिये है इस प्रकार परिवादी के साथ धोखाधडी व पडयंत्र पूर्वक रुपये कृपन योजना के नाम से हड़प लिये व किसी प्रकार का प्रार्थी के खाते में जमा नही हुआ है।थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया की सभी आरोपितो ने लक्की ड्रा उपहार योजना की कूपन रसीद जारी कर
परिवादी व अन्य जनता के साथ धोखाधड़ी करते
हुये उक्त योजना चालू की है रिपोर्ट के बाद
अपराध धारा 406.420.120बी आईपीसी इनामी चिट फंड और धन परिचालन में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टॉप-10 अपराधियों में शामिल 5 आरोपी प्रभुलाल पुत्र नारायण गुर्जर,हेमराज पुत्र नारायण गुर्जर,महेन्द्र पुत्र यादराम गुर्जर निवासीयान सेवनी, सुरजपुरा पुलिस थाना फुलिया कलां
व श्रवण पुत्र श्री उदय गुर्जर नारायण पिता गोपाल जाति गुर्जर निवासी रूपपुरा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।