नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार, एक महीने से था फरार, अपहरण कर दिया वारदात को अंजाम
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले की साबला थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक नाबालिग का अपहरण कर भगा ले गया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। मामले में आरोपी पिछले एक महीने से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
साबला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि 20 मई को थाना क्षेत्र निवासी एक पिता ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।