बन्शीलाल धाकड़
निम्बाहेड़ा।स्मार्ट हलचल/हितकारी सेवा संस्थान , चित्तौड़गढ़ ने अरनोदा ग्रामपंचायत के ग्राम चरलिया में पौधरोपण किया । संस्थान के सचिव सत्यनारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष मधुसुदन पालीवाल के नेतृत्व मे चलाए जा रहे हरित निम्बाहेड़ा अभियान के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान कल्पना तंवर के मुख्य आतिथ्य में एवम शिक्षक पप्पाराम , जितेंद्र , नवीन , धर्मेंद्र एवम नीतू के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। शर्मा ने बताया कि विद्यालय में आंवला , आम , जामुन फलदार एवम करंज और अन्य छायादार पौधे अध्यापक एवम छात्रों द्वारा संरक्षण के संकल्प लगाए गए।अध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए क्षेत्र के विभिन्न सुरक्षित एवम उचित स्थानों पर आगामी कार्यक्रमों के माध्यम से पौधरोपण किया जाएगा।इस अवसर पर आंगवाड़ी कार्यकर्ता रेणुका सालवी , आशा कार्यकर्ता देवकन्या , आंगनवाड़ी सहायिका कन्या देवी , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह झाला , बूथ महामंत्री चंद्र पाल सिंह , अनुराग सिंह ,ओम प्रकाश शर्मा ,पूर्व जनपद शिव लाल खटीक , माणक ,कन्हैया लाल , राहुल भरत ,देवीलाल ,गणपत ,कन्हैया लाल, शंभू लाल जितेंद्र पुष्करणा आदि प्रकृति प्रेमी व्यक्ति उपस्थित थे।