जमीअत यूथ क्लब के प्रवेश कैंप का समापन समारोह
गिड़ा। गनीखान,पड़ियार
स्मार्ट हलचल/जमीअत यूथ क्लब के प्रवेश कैंप का समापन समारोह आज दिनांक 16/01/2024 को अमन फेलोशिप प्रोग्राम के तत्वावधान में भारत स्काउट एण्ड गाईड से मान्यता प्राप्त जमीअत उलमा ए हिन्द के अहम शोबा जमीअत यूथ क्लब के बैनर तले मदरसा इस्लामिया तालीमुल कुरआन नवातला जिला बालोतरा में प्रवेश कैम्प का समापन समारोह जिलाध्यक्ष मौलाना बरकतुल्लाह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ,यह कैम्प मास्टर वाज़अमन साहब और मौलाना रिफाकत साहब जमीअत यूथ क्लब दिल्ली की निगरानी में जमीअत यूथ क्लब का प्रवेश कैम्प लगातार तीन दिन तक जारी रहा आज इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जमीअत यूथ क्लब के राष्ट्रीय सेक्रेट्री कारी अहमद अब्दुल्लाह साहब नवातला के पी ई ओ चैनसिंह चारण जवाहरपुरा पी ई ओ कालूराम यादव शरीक हुवे पी ई ओ ने इस कार्यक्रम को लेकर बहुत अच्छी सराहना की ओर सेक्रेट्री साहब कारी अहमद अब्दुल्लाह साहब ने जमीअत यूथ क्लब की वाजहत करते हुवे स्काउट्स और रोवर को आखिर तक इस तरह के केम्प्स में शरीक होकर राज्यपाल और राष्ट्रपति एवॉर्ड हासिल करने तक निरंतर प्रयासरत रहने को कहा,
जमीअत यूथ क्लब जिला बालोतरा के कन्वीनर मौलाना इल्यास कासमी साहब ने बताया के इस प्रवेश कैम्प में 48 स्काउट्स 34 रोवर कुल 82 स्टूडेंट्स ने शिरकत की ओर बताया के जिला बालोतरा में पांच दल रजिस्ट्रेशन है कासमी दल , अल अमीन दल , मदनी दल ,अनवरी दल, गफुरी दल, सम्मानी दल , इस मौके पर सेक्रेट्री साहब और जिला अध्यक्ष साहब के हाथों इन दलों के मास्टर को सर्टिफिकेट प्रदान किए,
इस समापन समारोह में जिला उपाध्याक्ष मौलाना अब्दुल्लाह गंगापुरा, सचिव हाजी यासीन रतनाणी,नवातला सरपंच प्रतिनिथि अब्दुल सत्तार ,लखानियों की ढाणी सरपंच गुमनाराम, मदरसा के नाजिम मुफ्ती रहमतुल्लाह साहब, स्कूल अध्यापक मास्टर मांजी खान साहब,मदरसा नुरुल इस्लाम नावोड़ा के अध्यापक मौलाना अरशद अमीनी और जमीअत उलमा ए बालोतरा के एक्टिव मेंबरान मोजूद रहे
प्रवेश कैम्प में दिल्ली से आए ट्रेनर्स के अलावा जिला यूनिट से बेसिक स्काउट मास्टर मौलाना अबुल सत्तार, बेसिक स्काउट मास्टर मौलाना अखलाक अहमद अनवरी,रोवर मास्टर मौलाना हाशिम, रोवर मास्टर मौलाना निज़ामुद्दीन सादुलपुरा , बेसिक स्कॉउट मास्टर मौलाना शफी गफूरी उपस्थित रहे।
अंत में मौलाना इब्राहीम ग़फूरी जनरल सेक्रेट्री जमीअत उलमा ए बालोतरा ने सभी अतिथियों,स्टाफ गण व भामाशाहों का आभार प्रकट किया।