रायला( लकी शर्मा) शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के गड़वालो का खेड़ा में मंगलवार की देर रात को एक किसान की खेत पर फसलों को पिलाई करने के दौरान मोटर चलाते वक्त करंट लगने से मौत हो गई।
शंभूगढ़ थाने के दीवान जगदीश ने बताया ने बताया कि गढ़वालों का खेड़ा 54 वर्षीय मिश्रीलाल पिता पन्नालाल गुर्जर मंगलवार की देर रात फसलों को पिलाई करने के लिए खेत पर गया था मोटर चलाते वक्त करंट की चपेट में आ गया। बुधवार सुबह 7 बजे करीब मिश्री लाल का बेटा मुकेश अपने पिता को चाय देने गया तो पिता मिश्रीलाल अचेत अवस्था में खेत में गिरा हुआ था। यह देख मुकेश ने आसपास के खेत में रखवाली करने वाले व परिवार के लोगो को जानकारी दी। मिश्रीलाल को रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।