भीलवाड़ा( लकी शर्मा) भष्ट्राचार निरोधक निरोधक ब्यूरो अजमेर की टीम भीलवाड़ा के परिवहन निरीक्षक महेश पारीक के पैतृक गांव रायला पहुँची जहा महेश की पत्नी अंशु के नाम से रायला में स्थित एसबीआई बैंक में खाता है साथ ही बैंक लॉकर भी है जिसकी एसीबी टीम ने महेश की पत्नी हंसा व माता की मौजूदगी में तलाशी ली तो लॉकर में 586 ग्राम सोने से बने जेवरात और 118 ग्राम चांदी मिली जिनकी कीमत 36 लाख रु बताई । हालांकि जेवरात लॉकर में रखने के बाद पत्नी को लॉकर की चाबी सोप दी गई । लॉकर में किसी प्रकार से कोई नगदी नही मिलने की बात सामने आई । आप को बता दे की भीलवाड़ा-चित्तौडगढ़ हाइवे पर हजारीखेड़ा स्थित परिवहन विभाग के चेकपोस्ट पर हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों से अवैध वसूली की एसीबी मुख्यालय को शिकायत मिली थी। इसके चलते महानिदेशक एसीबी के निर्देशानुसार एसीबी अजमेर के एसपी भागचंद मीणा के नेतृत्व में एक टीम मंगलवार को भीलवाड़ा बाईपास स्थित हजारी खेड़ा पहुंची, जहां परिवहन विभाग का दस्ता मिला, जिसमें परिवहन निरीक्षक महेश पारीक व पांच संविदाकर्मी शामिल थे और वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। एसीबी ने इस आकस्मिक चैकिंग के तहत इंस्पेक्टर सहित 5 संविदाकर्मियों को डिटेन किया। इसके बाद इनकी और वाहन की तलाशी ली तो 1 लाख 47 हजार 440 रुपये की राशि मिली थी।