Homeराजस्थानअलवरगुरु माँ नंदीश्वर मति माताजी का ससंघ वर्षायोग 2024 नावां सिटी में...

गुरु माँ नंदीश्वर मति माताजी का ससंघ वर्षायोग 2024 नावां सिटी में प्रारंभ होने के साथ ही जैन मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम,

प्रतिदिन अभिषेक, शांतिधारा, प्रक्षालन के साथ नित्य नियम पूजन से धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत,

मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का लगा रहता है आना जाना ,

समाज के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने वालो का समाज अध्यक्ष नवीन गोधा द्वारा किया गया आभार व्यक्त,

(मनोज गंगवाल)

नावा सिटी/स्मार्ट हलचल/परम पूज्या आर्यिकारत्न गुरु माँ नंदीश्वर मति माताजी का 22वां वर्षायोग 2024 नावां सिटी में प्रारंभ होने के साथ ही दिगंबर जैन मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा है गुरुमाँ नंदीश्वर मति माताजी ससंघ श्री सुपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के निचे प्रांगण मे विराजमान है। जैन समाज अध्यक्ष नवीन गोधा ने बताया कि चातुर्मास के दौरान जैन समाज द्वारा प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रातः 6:00 बजे अभिषेक, शांतिधारा, प्रक्षालन के साथ नित्य नियम पूजन की जा रही है l प्रातः 6:30 बजे से श्री 1008 जिनेन्द्र भगवान के श्री जिन सहस्त्र नाम के जाप का आयोजन किया जा रहा है l उसके पश्चात प्रातः 8:15बजे से गुरु मां नंदीश्वर मति माताजी के मुखारविंद से प्रवचन दिए जा रहे हैं जिसके माध्यम से अच्छी धर्म प्रभावना हो रही है l गोधा ने बताया कि प्रातः 9:30बजे माताजी की आहार चर्या उसके पश्चात माताजी द्वारा दोपहर 3 से 4 बजे तक रयणसार ग्रंथ का स्वाध्याय करवाया जा रहा है
सांय 7:30बजे से श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक आचार्य श्री एवं माताजी की आरती की जा रही है उसके तत्पश्चात गुरुभक्ति, प्रश्न मंच एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है l प्राप्त जानकारी के अनुसार सकल दिगंबर जैन समाज नावा सिटी द्वारा सभी कार्यक्रम माताजी के पावन सानिध्य में आयोजित किए जा रहे हैं l गुरुवार को जैन समाज अध्यक्ष नवीन गोधा ने गत एक, तेहरा व ईक्किस जुलाई को आयोजित सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने वाले समाज के कार्यकारिणी सदस्यों, सुकुमाल युवा मंच के सदस्यों, जैन महिला मंडल, जैन बालिका मंडल, जैन बहुमंडल,सांय कालीन पाठशाला एवं समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और आगामी कार्यक्रमों में भी इसी प्रकार सहयोग करने का निवेदन किया और प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित करने हेतु ब्रह्मचारिणी दीदी से चर्चा कर कार्यक्रम निर्धारित किए जाने की बात कही l

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES