Homeसीकरसमाज को संसाधन नहीं सद्भाव की आवश्यकता

समाज को संसाधन नहीं सद्भाव की आवश्यकता

Society needs harmony

समाज को संसाधन नहीं सद्भाव की आवश्यकता

पाराशर ब्राह्मण समाज की संगोष्ठी आयोजित

स्मार्ट हलचल – सुरेश नेमीवाल

सीकर। समाज को संसाधन से नही सद्भाव व एकजुटता से ही आगे बढ़ाया जा सकता हैं। उक्त सर्वसम्मत सारांश के साथ मेवाड़़ के प्रख्यात धार्मिक स्थल सांवलियाजी (मण्डफिया) में आयोजित पाराशर ब्राह्मण समाज की दो दिवसीय बौद्धिक व स्नेह संगोष्ठी सम्पन्न हुई। संयोजक दीपक पाराशर जीणमाता ने बताया कि 13 व 14 जनवरी को वृन्दावन वाटिका में आयोजित संगोष्ठी में इन्दौर, मुम्बई, दिल्ली, जयपुर, सीकर, नीमच, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़ , उदयपुर, पुष्कर, मारवाड़ सहित देशभर के करीब 60 चुनिन्दा समाजजनों ने शिरकत की। आयोजन प्रभारी नीरज पाराशर सिगोंली के मार्गदर्शन में संगोष्ठी सहभागियों ने चितौड़गढ़ किले का भ्रमण कर ऐतिहासिक अवलोकन किया। बौद्धिक चर्चा के दौरान सहभागियों समाज में भौतिक विकास से ज्यादा आपसी सद्भाव व स्नेह समन्वय की आवश्यकता जताई। साथ ही भविष्य में सामाजिक सद्भाव को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर गतिविधियां चलाने पर सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान सभी सहभागियों का प्रभू सांवलिया सेठ के चित्र व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। इस दौरान महेश पाराशर भीलवाड़ा की टीम ने संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ करवाया। मातृशक्ति ने सद्भाव बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में वरिष्ठ समाज सेवी श्रीकांत पाराशर पुष्कर, गिरधर पाराशर इन्दौर, महावीर प्रसाद सनवाड़, संजय जोशी पुष्कर, मुकेश पाठक उदयपुर, प्रभुलाल पाराशर मुंबई, वासुदेव पाराशर अहमदाबाद, जमनाशंकर उदयपुर, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण पाराशर भीलवाडा, नेमीचंद धोद, अनिल लावा, जगदीश पाराशर निम्बाहेड़ा, दिनेश पाराशर जीरण, नानालाल पाराशर बेगूं, विष्णु शास्त्री भीलवाड़ा, अरविन्द पाराशर लालसोट, मुकेश पाराशर फतहनगर दिनेश पाराशर सिंहपुर, कमलेश पाराशर दिल्ली आदि ने बौद्धिक संवाद प्रस्तुत किया। इस दौरान गोपाल पाराशर अहमदाबाद, विजयशंकर पाराशर दिल्ली, कमलेश शर्मा दिल्ली अमित शर्मा दिल्ली, विकास पाराशर जीणमाता, अतुल पर्दा, गोपाल पाराशर रेलमगरा, प्रदीप पाराशर बरुन्दनी, अनुभव पाराशर सिंगोली, श्याम पाराशर धनढ़ेरी, विनोद पाराशर कदवासा, बुद्धिप्रकाश खेरोदा, गोविन्द कूरज, घनश्याम लावा, सहित देशभर के चुनिन्दा प्रतिनिधि शामिल हुए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
new year
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES