जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखंड सर्किल के कंकोलिया ग्राम पंचायत के कुंवार गांव स्थित चरागाह भूमि पर अवैध अतिक्रमणों की भरमार हो रही है इस संबंध में प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी अतिक्रमियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से दिनों-दिन अतिक्रमियों के हौसले बुलंद हो रहें हैं । ग्रामीणो ने पिछले दिनों उपखंड अधिकारी को सौंपे अपने ज्ञापन में बताया कि कुंवार गांव के आसपास स्थित चरागाह भूमि पर लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर के कंटीली झाड़ियां डालकर के बाड़े, जेसीबी से मिट्टी खोदकर के डोल डालकर के अवैध कब्जे करने का कार्य किया जा रहा है वहीं कुछ लोगों ने चरागाह भूमि पर कब्जा कर के खेत बना दिए गए जिसके कारण पशु पालकों को अपने मवेशियों को चराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा इससे पूर्व भी लोगों द्वारा प्रशासन को चरागाह भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे हटाने के संबंध में ज्ञापन दिए गए थे मगर फिर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई जिसके चलते चरागाह भूमि अवैध अतिक्रमणों की भरमार होती जा रही है ज्ञापन देने वालों में रामकिशन जाट, देवी लाल, रामलाल गिरी, गोपाल, बद्रीलाल,सालम ,नंदा, शंकर,राजु सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।