Homeबीकानेरजनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी राज्य सरकार-किलक

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी राज्य सरकार-किलक

public expectations government

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी राज्य सरकार-किलक
विधायक किलक रहे क्षेत्र के दौरे पर, सुनी लोगों की समस्याएं

हरसौर
स्मार्ट हलचल/बुधवार को विधायक अजयसिंह किलक क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे पर रहे। ग्रामीण इलाकों में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को दूरभाष पर निस्तारण के निर्देश दिए। किलक ने भाजपा नेता रामनिवास घासल के पिता के निधन पर आयोजित शोक सभा में भी भाग लिया। इस अवसर पर विधायक किलक ने कहा कि राज्य सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। प्रदेश के विकास के लिए सरकार पूरी तरह से संवेदनशील हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हमारा प्रयास है कि प्रदेश में गरीब, युवा, महिला, किसान को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले और एक भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहे। इससे वे खुद आत्मनिर्भर बनते हुए देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने जनता से कहा कि राज्य में आपकी सरकार है, यह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी। सरकार ने बेरोजगार युवाओं के विश्वास को बनाए रखते हुए पेपरलीक और नकल माफियाओं पर कार्यवाही करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया हैं। एसआईटी के माध्यम से युवाओं को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्यवाही की जा रही हैं। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह सरकार युवाओं के विश्वास और सुनहरे सपनों को टूटने नहीं देगी।
चुनावों में की गई घोषणाओं के अनुसार सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य करने को तत्पर है। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देंगे। राजस्थान एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से आमजन के बीच रहकर तत्परता से लागू करवाएंगे। नागरिकों को भी अपनी जिम्‍मेदारी समझते हुए विकास कार्यों को बढ़ाने में सहभागी बनना होगा। विकास कार्यों में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक के जीवन में परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य कर रही है।

ये रहे मौजूद-इस अवसर उपप्रधान प्रतिनिधि चेनाराम भींचर, मंडल उपाध्यक्ष विकास सोनी, रामनिवास घासल, गजेंद्र वैष्णव ओरियाना, निजी सचिव रूपाराम कुमावत, रामकुंवार बाना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES