Homeराजस्थानजयपुरगंगोत्री से 800 एवम हरिद्वार से 500 किलोमीटर पैदल चलकर आए कावड़...

गंगोत्री से 800 एवम हरिद्वार से 500 किलोमीटर पैदल चलकर आए कावड़ दल का पावटा में किया जोरदार स्वागत

बाबा भूतनाथ शिव मंदिर पावटा
* कावड़ दल को शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण करवाया
* दो अगस्त को किया जायेगा शिव मंदिर जोहड़ाधाम पावटा के बाबा भूतनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक

ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल /पावटा गंगोत्री से 800 एवम हरिद्वार से 500 किलोमीटर पैदल चलकर कावड़ यात्रा दल पावटा मे लग रहे शक्ति कावड़ सेवा शिविर में बुधवार को सायं पहुंचा। यहां शिविर प्रभारी राजेश शर्मा, रवि शर्मा, अशोक शर्मा एवम ओमप्रकाश शर्मा पत्रकार, बाबा भूतनाथ मंदिर कमेटी पावटा के संस्थापक सदस्य दिनेश शर्मा आशीर्वाद एवम रामावतार शर्मा नयाबासी, गजानंद टीलावत, एडवोकेट विष्णु शर्मा, दुर्गादत्त भारद्वाज, योगेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों द्वारा कावडियो का जोरदार स्वागत किया गया। कावड़ दल को गुरूवार को सुबह शिविर से शोभायात्रा के साथ डीजे की मधुर धुनों पर नाचते गाते नगर भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर राधा कृष्ण, शंकर पार्वती की नृत्य टीम ने सुंदर भजनों पर नृत्य कर समा बांधा। शोभायात्रा पावटा के प्रमुख बाजारों, मार्गो से होते हुए बाबा भूतनाथ शिव मंदिर जोहड़ाधाम पावटा पहुंची। शोभायात्रा का जगह जगह लोगो द्वारा पुष्प वर्षा कर, माला पहनाकर व आरती कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भक्तो द्वारा हर हर बम बम, हर हर महादेव, जयकारा वीर बजरंगी सहित अनेक जयकारे लगाए। जिससे माहोल शिवमय बना रहा। गंगोत्री एवम हरिद्वार से पैदल चलकर लाई कावड़ के गंगाजल से दो अगस्त को बाबा भूतनाथ शिव मंदिर जोहड़ाधाम पावटा मे बाबा भूतनाथ का मंदिर महंत जयरामदास त्यागी के सानिध्य में जलाभिषेक किया जायेगा।
बाबा भूतनाथ मंदिर कमेटी पावटा के संस्थापक सदस्य दिनेश शर्मा आशीर्वाद एवम रामावतार शर्मा नयाबासी ने बताया कि कावड़ यात्रा दल के प्रभारी मामराज वैस्णव भंडारी के सानिध्य में गंगोत्री से गंगाजल की पैदल कावड़ लाने के लिए गंगाधर मीणा, विनोद सैन,रविन्द्र स्वामी, जम्मन राठी, सुरेन्द्र ओला, राजू सैनी, मालीराम बाडीगर, राकेश सैनी, ईश्वर यादव व राजू सैन को बाबा भूतनाथ की पूजा करवाकर 11 जुलाई को रवाना किया गया था तथा कावड़ यात्रा दल के दूसरे जत्थे के सदस्य प्रमोद शर्मा, जम्मन राठी, कुणाल बारी, दिनेश कुमावत, अशोक मीणा, लोकेश राठी , सुरेश राठी, नरेश सैनी, मनीष धनकड़, कैलाश यादव, महेंद्र यादव, छाजूराम, सुंदर यादव को हरिद्वार से कावड़ लाने के लिए 19 जुलाई को भूतनाथ मंदिर से रवाना किया गया था।
गंगोत्री का कावड़ दल हरिद्वार में सामिल होकर दोनो कावड़ दल एक साथ रवाना होकर 31 जुलाई को सायं शिव शक्ति कांवड़ शिवर पावटा में पहुंचे। गंगोत्री एवम हरिद्वार से पैदल लाए कावड़ के गंगाजल से दो अगस्त को हवन पूजन कर बाबा भूतनाथ का जलाभिषेक किया जायेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES