खाटूश्याम जी, जीणमाता मंदिर, हर्षनाथ मंदिर,सालासर बालाजी मंदिर,कालिका माता मंदिर सहित धार्मिक क्षेत्र की यात्रा कर किये दर्शन, देश खुशहाली की कामना की
लक्ष्मणगढ़ : (सीकर) -: स्मार्ट हलचल/बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की टीम ने खाटूश्यामजी मंदिर, जीणमाता मंदिर, हर्षनाथ मंदिर, सालासर बालाजी मंदिर, साँडन कालिका माता मंदिर, डूकिया ग्राम में महालक्ष्मी माता मंदिर, रामगढ़ शेखावाटी में चौधरी अमरीसती दादी मंदिर, ढांढ़ण सती माता मंदिर, बीड़ का बालाजी मंदिर फतेहपुर व दो जांटी बालाजी महाराज, बाबा भूतनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं देश खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर जीण माता मंदिर प्रांगण में मंदिर पुजारी प्रकाश पुजारी, सालासर बालाजी में मोहनदास महाराज मंदिर के पुजारी कमल पुजारी, जीणमाता मंदिर के पुजारी प्रकाश पुजारी, जय गुरु पुजारी, पुजारी राजेश पाराशर, दो जांटी बालाजी मंदिर के पुजारी श्रीराम पुजारी, प्रदीप पुजारी, चौधरी अमरीसती दादी मंदिर के पुजारी सुरेंद्र आचार्य, संजय हरितवाल के सानिध्य में विशेष पूजा अर्चना की गई एवं अभियान द्वारा किए जाने वाले अग्रिम कार्यों को लेकर चर्चा की गई। पुजारियों ने अभियान द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए अभियान को आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता बताया एवं अभियान संयोजक कवि शर्मा का आभार प्रकट किया। इस अवसर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष कवि, पत्रकार हरीश शर्मा, सह-संस्थापक आकाश झुरिया, श्याम युवा मित्र मंडल अध्यक्ष शिव कुमार, खुड़ी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राहुल सैन, चंदन पुजारी सहित टीम सदस्य उपस्थित रहे।