Homeभीलवाड़ारामलाल लोदा हत्याकांड मे निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर समस्त आम...

रामलाल लोदा हत्याकांड मे निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर समस्त आम चोखला जाट समाज शाहपुरा ने सौपा ज्ञापन

घटना के वक्त मोजूद नही लोगो की गिरफ्तारी का विरोध,निर्दोष लोगो को उलझाने के लिए पुलिस पर बनाया जा रहा दबाव

हत्या जैसे प्रकरण में निर्दोष व्यक्तियों की गिरफ्तारी किया जाना कदापि न्योचित नही है –जाट समाज

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के फुलिया कलां में गत दिनों हुए रामलाल लोदा हत्याकांड मामले मंगलवार को समस्त आम चोखला जाट समाज शाहपुरा ने जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा और हत्याकांड की निष्पक्ष रूप से जांच करने की मांग की।ज्ञापन में बताया की 28 जुलाई को मृतक के भतीजे बंशी लाल ने थाने में हत्या की रिपोर्ट दी जिसके बाद मामले की जांच थानाधिकारी देवराज सिंह के जिम्मे करी गई।जिसके बाद अनुसंधान अधिकारी ने मामले में देवकिशन गुर्जर,विक्रम जाट ऊर्फ कैलाश,दिनेश जाट को गिरफ्तार कर रिमांड के बाद न्यायालय में पेश किया।वही जांच अधिकारी द्वारा 3 नाबालिक ड्राइवर तथा प्रधान गुर्जर और गोपाल कुमावत मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।आज तक मामले में 5 लोगो को गिरफ्तार कर 3 नाबालिक ड्राइवरो को निरुद्ध किया गया।जबकि जाट समाज का कहना है की घटना के समय देवकिशन,विक्रम उर्फ कैलाश व दिनेश जाट मौजूद नही थे।जो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक रूप से वायरल हो रही है उसमे स्पष्ट जाहिर है की रामलाल लोदा ने चलते हुए ट्रेक्टर के ड्राइवर पर लकड़ी से वार किया और अचानक ट्राली के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।ज्ञापन में जाट समाज ने यह भी बताया की परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में किसी भी व्यक्ति का व्यक्तिगत नाम नही लिखाया बावजूद इसके 8 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है।अपने ज्ञापन में जाट समाज ने बताया की हत्या जैसे प्रकरण में निर्दोष व्यक्तियों की गिरफ्तारी किया जाना कदापि न्योचित नही है।कुछ वर्ग विशेष के लोगो द्वारा जाट समाज को बदनाम करने की नियत से 5 अगस्त को जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में मुख्य आरोपी के रूप में ओम प्रकाश जाट,सांवर लाल मांडिया,राहुल जाट व पप्पू लाल सरूडीया का नाम लिख कर उनको मुलजिम बनाने की मांग की गई जबकि हत्या की घटना से इन चारो व्यक्तियों का कोई लेना देना नहीं है।और ये व्यक्ति घटना स्थल पर नही गए।इसके बावजूद जाट समाज के लोगो उलझाने के लिए पुलिस पर नाजायज दबाव बनाया जा रहा है।वही जाट समाज ने ज्ञापन में बताया की उन्हें आशंका है की उक्त दबाव में काम करते हुए पुलिस निर्दोष लोगो को अपने बचाव के लिए फसा सकती है।जाट समाज की मांग है की पुलिस के उच्च अधिकारियों को निर्देश देवे की हत्या जैसे मामले में पुलिस किसी भी प्रकार के दबाव में निर्दोष लोगो को गिरफ्तार ना किया जावे।वही मामले में गिरफ्तारी का विरोध करते हुए जाट समाज ने चेतावनी दी है की किसी भी दबाव में आकर पुलिस ने निर्दोष लोगो को गिरफ्तार किया तो समाज को आंदोलन का रास्ता अपनाने व धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।ज्ञापन के दौरान झालावाड़ जिला जाट महासभा अध्यक्ष सीताराम जात,अखिल मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद जाट,युवा अध्यक्ष फुलिया कलां भागचंद चाढ़ा,प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाढ़ा,सरपंच रणजीत जाट,कालूराम जाट,महावीर जाट, मोनू जाट,छोटू जाट,विष्णु जाट,भागचंद,परमेश्वर,कन्हेयालाल,सत्यपाल,गजराज,सुमेर,राजेंद्र, काना,महादेव,सत्यनारायण,गोपाल,सुरेश, भंवर,बछराज,सांवरिया,सत्यनारायण,कमलेश,केदार,गणपत,रामेश्वर,कृष्ण गोपाल,बरखा,लक्ष्मण, बरमा,ओनाड़,रामचंद्र,रामदेव,सांवर लाल,लालाराम सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES