Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजेसीआई कोटा लहरिया तीज की क्वीन बनी चंचल गर्ग

जेसीआई कोटा लहरिया तीज की क्वीन बनी चंचल गर्ग

16 श्रृंगार करके आई महिलाएं,नृत्य व कैटवॉक में दिखाया उत्साह

कोटा।स्मार्ट हलचल/रोटरी बिनानी सभागार में जेसीआई कोटा एवं रोटरी क्लब की ओर से सोना—चांदी तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। जेसीआई कोटा क्लब अध्यक्ष दिव्या अग्रवाल ने बताया कि तीज महोत्सव में 150 अधिक महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कैटवॉक,लहरिया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,डांस सहित लहरिया तीज कम्पीटिशन और बेस्ट स्माइल , बेस्ट हेयरस्टाइल, बेस्ट ड्रेसअप कई सारे खेल महिलाओं के लिए आयोजित किए गए। सचिव आंचल गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम मे जज डा.ओशिमा विजय व मधु बाहेती रही उन्होने परिचय, कैटवाक एवं सोलह श्रृंगार, से सम्बंधित तीन राउंड के आधार पर निर्णय दिया गया और प्रतियोगिता में लहरिया क्वीन कंटेस्ट में प्रथम जेसी चंचल गर्ग द्वितीय लवली माहेश्वरी और तृतीय श्वेता समदानी रही। प्रथम विजेता को क्बल की ओर से सोना का सिक्का व अन्य को चांदी के सिक्के व रिंग पारितोषिक स्वरूप भेंट की गई। सह सचिव प्रियंका जैन ने बताया कि महिलाएं ने सिंजरा सजाओं और डांस का प्रतियोगिता मे बढ़चढ़ हिस्सा लिया। महिलाओं ने पंजाबी,राजस्थानी,बॉलीवुड सहित लहरिया गीतों पर जमकर नृत्य किया।
लहरिया महोत्सव में सह सचिव प्रियंका जैन ,मनीषा व्यास,नीकिता जैन, साक्षी मालविया, प्रियंका राठी, संवेदना चौधरी,पूजिता भाटिया,राधिका मित्तल,सोनाली जैन,मालती बब्बर आदि उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES