बानसूर।स्मार्ट हलचल/मंदिर बिहारी जी महारज रामबाग बानसूर के परिसर में कल भाद्रपद कृष्णपक्ष नवमी को गोगा नवमी का त्यौहार मनाया जायेगा । मंदिर इस व्यवस्थापक ललित कुमार सैनी ने बताया की इस त्यौहार को सभी जाति समुदायों के लोग मनाते हैं। इस दिन सुबह से ही मन्दिर में मेला भरेगा जिसमे सभी जाति समुदायों के लोग आकर के जाहरवीर गोगा जी महाराज के दर्शन करेगे और धोक लगाकर की सुख समृद्धि की कामना करेगे । गोगा नवमी का यह त्यौहार सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक माना जाता है। जाहरवीर गोगा जी महाराज का जन्म विक्रम संवत 1003 में भाद्रपद कृष्णपक्ष नवमी के दिन राजस्थान के ददरेवा स्थान पर हुआ जाहरवीर गोगा जी को पशुधन संरक्षक, सांपों के देवता और पर्यावरण संरक्षक के रूप में भी जाना जाता है गोगा जी महाराज को कहीं घोड़े पर सवार ,कहीं खेजड़ी के पेड़ के पास तो कहीं सांपों के साथ दिखाने की परंपरा है । भजन कीर्तन के द्वारा मानवता के लिए शांति समृद्धि की कामना की जाती है।