Homeभीलवाड़ाभामाशाह श्रीगोपाल राठी शिक्षा विभूषण से हुए सम्मानित

भामाशाह श्रीगोपाल राठी शिक्षा विभूषण से हुए सम्मानित

Bhamashah Shri Gopal Rathi honored with Shiksha Vibhushan
श्रीनगर (नसीराबाद) के राजकीय संस्कृत प्रवेशिका विद्यालय खेड़ा को गोद लेकर की काया पलट 
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/शिक्षा विभाग को समय-समय पर सहयोग करने वाले 157 भामाशाहों का उदयपुर में आयोजित 28वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भामाशाह गोपाल राठी चैयरमैन संदीप मोटर्स प्रा. लि. को स्मृति चिह्न देकर ’’शिक्षा विभूषण पुरस्कार् से सम्मानित किया। राजकीय संस्कृत प्रवेशिका विद्यालय खेड़ा श्रीनगर (नसीराबाद) के सरपंच दिलिप राठी के आग्रह पर सन 2021 मे गोद लेकर भामाशाह गोपाल राठी ने विद्यालय की काया पलट करते हुए 2 करोड़ 32 लाख रुपए लागत से पुराने जीर्ण शीर्ण भवन को ध्वस्त करवा कर दो मंजिला 20 कक्षा कक्षों मय फर्नीचर सहित विद्यालय में आंगनबाड़ी भवन, मय डबल मंजिल बरामदे, छात्र छात्राओं के शौचालय, 500 छात्र हेतु आधुनिक फर्नीचर, वाटर कूलर, बोरिंग सीसी ग्राउंड फर्श व मंच का निर्माण करवा कर नये आयाम किये। भामाशाह राठी ने स्कूल को गोद लिया था तब उन्होंने मंशा जताई कि विद्यालय का नाम उनकी मां के नाम से संचालित हो। संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद अब विद्यालय का नाम राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय खेड़ा श्रीनगर से अब विद्यालय का नवीन नाम चंदनमल रामनारायणी राठी राजकीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल खेड़ा श्रीनगर के नाम से जाना जाएगा। स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक भागचंद भाट व सरपंच दिलीप राठी को भी प्रेरक के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया।
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES