Homeभीलवाड़ारक्त की जरूरत एक इंसान ही दूसरे की कर सकता है मदद,,,,

रक्त की जरूरत एक इंसान ही दूसरे की कर सकता है मदद,,,,

विशाल रक्तदान शिविर काछोला में उमड़े रक्तवीर,79 रक्तवीरो ने किया रक्तदान

जश्ने ईदमिलादुन्नबी के मौके पर हुआ रक्तदान शिविर

काछोला 9 सितम्बर-स्मार्ट हलचल/जश्ने ईदमिलादुन्नबी के मौके पर व काछोला आम मुस्लिम समाज के सदर रहे मरहूम हाजी मुंशी मोहम्मद मंसुरी की प्रथम बरसी (पुण्य तिथि) व उनकी याद में इस्लामिया अंजुम मदरसा कमेटी,मुस्लिम वक्फ कमेटी,मुस्लिम यूथ कमेटी के तत्वाधान में डॉ असलम मंसुरी के सानिध्य में महात्मा गांधी चिकित्सालय की टीम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का नायब तहसीलदार कैलाश चंद मीणा,थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी,वंश प्रदीप सिंह सोलंकी,संदीप सोनी,भैरु लाल मंत्री,डॉ ऐन के सोनी,सत्य नारायण वैष्णव, बजरंग मंत्री,राजेश गगरानी,सत्य नारायण बलाई,सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसुरी,हाजी सिराजुद्दीन रँगरेज के आतिथ्य में व मौलाना मोहम्मद शाह आलम ने कुरान की तिलावत पढ़कर सोमवार को सुबह रक्त दान शिविर शुभारम्भ किया। कमेटी के सैकेट्री मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने बताया कि 79 रक्तविरो ने ब्लड डोनेट किया।सभी अतिथियों व रक्तविरो का स्वागत सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसुरी,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,रफ़ीक़ मोहम्मद,जाकिर हुसैन,असलम मोहम्मद,हाजी रमजान अली,बाबू मेवाती ,हाजी मोहम्मद हासम लजवान,मोहम्मद यूनुस रँगरेज,हाजी लाल मोहम्मद सोरगर,ने तिरंगा पट्टी से स्वागत किया।

रक्तदाता ही एक दूसरे की मदद कर सकते है
-मौलाना मोहम्मद शाह आलम ने युवाओं को कहा कि खून का निर्माण ना तो किसी फैक्ट्री में होता है और ना ही कोई वैज्ञानिक विधि है और ना कोई मशीन बनी है इसे सिर्फ जरूरत पड़ने पर एक इंसान का खून ही दूसरे को चढ़ाया जा सकता है।इसका कोई दूसरा विकल्प नही है,धीरे धीरे लोगो ने इसका महत्व समझा है,खुद भी आगे आ रहे है और लोगो को भी मोटिवेट कर ब्लड डोनेशन में जोड़ रहे है,हमारे गांव में कुछ युवा ऐसे भी है जो लोगो की सिर्फ जिंदगियां रोशन ही नही करते,बल्कि खून देकर बचाते भी है।आइए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर से जुड़ ब्लड डोनेट करे जिससे जरूरत मंद इसका लाभ ले सके।

ये थे टीम के सदस्य – सचिव रँगरेज ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय भीलवाड़ा के सानिध्य में डॉ असलम मंसूरी ,दीपक कुमार खटीक, नवीन कुमार मीणा ,अशफाक मोहम्मद,मुकेश कुमार मीणा, नवीन शुक्ला,शिवकुमार मीना, मनोज प्रजापत, नारायण कुमावत, पूजा वर्मा ,योगेश, अनीश, जाकिर सहित आदि टीम ने रक्तसंग्रहन किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES