7 दिन जनसेवा के लिए उठेंगे हाथ
पर्यावरण संरक्षण,महिला सशक्तिकरण,और चिकित्सा सेवा को समर्पित रहेगा सप्ताह
कोटा।स्मार्ट हलचल/जेसीआई कोटा द्वारा जेसीआई सेवा सप्ताह का आगाज श्रीनाथपुरम स्थित राजकीय वृद्धाधाम में किया गया। अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि गणपति के आशीर्वाद प्राप्त कर सेवा सप्ताह का आगाज किया गया है। 15 सितम्बर तक प्रतिदिन विभिन्न सेवा कार्य संपादित किए जाएंगे। शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के संग गणपति की पूजा की गई और उनका आशीर्वाद लेकर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर सचिव निखिल अग्रवाल,हिमांशु बब्बर व आईपीपी यश मालविया सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे।
सचिव निखिल अग्रवाल ने बताया कि सेवा कार्य फाउंडर सदस्य के यहां मीट का आयोजन रख जेसीआई की स्थापना उद्देश्य पर चर्चा की गई। उन्होने बताया कि 10 सितम्बर को योग शिविर का आयोजन,11 सितम्बर को अन्नतपुरा स्थित राजकीय विद्यालय में स्किल मैनेजमेंट व कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 11 सितम्बर को पौधारोपण व जल संरक्षण कार्यशाला,12 सितंबर को राजकीय विद्यालय के विद्यार्थि हेतु जेसीआई इडिण्या प्रतिभा पुरस्कार,13 सितंबर को बिजनेस मीट व 14 सितंबर को महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होगा और 15 सितम्बर को जेसीआई सेवा सप्ताह का उल्लास सदस्य के साथ मनाया जाएगा।