मांडल । करंट से ठेकेदार के अधीन कार्यरत कर्मचारी की मोत हो गई। चोकी प्रभारी चिराग कायमखानी ने बताया क्षेत्र के आरजिया गांव के बिजली विभाग के ग्रिड पर कार्यरत ठेकेदार का कर्मचारी मुस्ताक खान पुत्र सांवत खा कायमखानी उम्र 26 साल निवासी सबलपुरा तहसील कोटडी जो करीब 7 साल से आरजिया ग्रिड पर कर्मचारी है जिसे शनिवार सुबह 9.30 बजे ग्रिड पर ही काम करते समय बिजली का करंट लग गया जिससे सांवत की मौक़े पर मौत हो गई। सुचना पर वहा पर आसपास के सेकड़ो ग्रामीण महिलाए पुरुष और मृतक के परिजन इकठे हो गए। और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। काफी देर समझाइस के बाद ठेकेदार और निगम के अधिकारियो द्वारा मुआवजा देने का आश्वाशन देने के बाद बात बनी और शव को उठाने दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सोपा।