मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए ग्राम सभा का हुआ आयोजन
हरसौर
स्मार्ट हलचल/शनिवार को कस्बे के आईटी केंद्र में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने एवं 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर चर्चा।की गई। बैठक में बीएलओ ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया गया। वोटर हैल्प लाइन एप, चुनाव पाठशाला, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाता एवं विषेष योग्यजनों को मतदान के समय पोस्टल बैलेट के माध्यम से आयोग द्वारा प्राप्त मताधिकार की जानकारी दी गई। इस दौरान सुपरवाइजर कैलाशचंद चोयल, बीएलओ भूराराम प्रजापत, रामरघुनाथ वैष्णव, अहसान अली, दिनेश कुमार आचार्य, नृसिंह मायच, रामचंद्र टेलर, अमीरदीन मुल्तानी, रामप्रकाश, रामकुंवार रुणवाल, भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे।