Tehsildar and Police Officer
स्मार्ट हलचल, अजीम खान चिनायटा
सूरौठ/दिनांक 20 जनवरी/स्मार्ट हलचल/थाना सूरौठ में सीएलजी सदस्यों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य दिनांक 22/01/24 को अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर के उद्घाटन के कार्यक्रमों में एवं इलाके में जगह- जगह होने वाली कलश यात्राओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई। तहसीलदार ने सभी लोगों से शांति पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को मनाने की अपील की एवं दिनांक 26/01/26 को गणतंत्र दिवस पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देश दिये गये। मीटिंग में थानाधिकारी पंजाब सिंह ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्द बनाए रखने को कहा। बैठक में सभी सीएलजी सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। जिनसे उनके क्षेत्र में दिनांक 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों के बारे में पूर्व जानकारी प्राप्त की गई। मीटिंग की अध्यक्षता श्रीमान तहसीलदार साहब, सूरौठ एवं थानाधिकारी की उपस्थिति में की गई। बैठक में तहसीलदार गजानंद मीणा, थानाधिकारी पंजाब सिंह कंसाना,वेदप्रकाश शर्मा,पुरुषोतम वंशीवाल, दलबीर चौधरी, प्रमोद तिवाड़ी, अजीत सोनी, मुकुट शर्मा, अजीम खान चिनायटा आदि उपस्थित रहें।