अजीज भाटी
रोपां:- 20 जनवरी । पारोली पुलिस ने लड़की के अपहरणकर्ता आरोपी को गिरफ्तार किया है। पारोली थानाधिकारी रामगिलाश गुर्जर ने बताया कि 26 दिसंबर को पीड़िता के पिता ने पारोली थाना में अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी हमारा रिश्तेदार था। जिसका हमारे घर पर आना जाना रहता था। आरोपी ने मेरी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जो कि मेरी बेटी के साथ कोई अनहोनी घटना घटित कर सकता हैं। पारोली पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज कर टीम गठित की गई। पारोली पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अपहरणकर्ता शैतान बैरवा पुत्र चंद्रा बैरवा उम्र 23 साल निवासी छापड़ेल की तलाश कर पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया। जिसका अनुसंधान जारी हैं।