बीगोद@ स्मार्ट हलचल/कस्बे में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व पर नागौरी युवा कमेटी द्वारा रविवार को दुसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष आबिद कागजी, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह,
पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़, अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, जालिया सरपंच सुरेंद्र सिंह रहे और रक्तदाताओ की हौसला अफजाई की।
शिविर में रक्तदाताओं ने 121 यूनिट का रक्त दान किया।
इस दौरान नागौरी लोहार युवा कमेटी के सदर मोहम्मद सदीक नागोरी, नायब सदर सोनू नागोरी, सचिव अब्बास नागोरी, पूर्व सदर सद्दाम हुसैन, फुरकान कुचेरा, मुनाफ हुसैन, इरफान हुसैन सहित अन्य मौजूद रहे।
संचालन मुनीर लोहार ने करते हुए रक्तदाताओं को रक्तदान करने का महत्व बताया।