Homeसीकरनागौर की भार्गवी राष्ट्रीय लेवल पर खेलेंगी ताइक्वांडो:स्टेट चैंपियनशिप में जीता पहला...

नागौर की भार्गवी राष्ट्रीय लेवल पर खेलेंगी ताइक्वांडो:स्टेट चैंपियनशिप में जीता पहला गोल्ड मेडल

नागौर की भार्गवी राष्ट्रीय लेवल पर खेलेंगी ताइक्वांडो:स्टेट चैंपियनशिप में जीता पहला गोल्ड मेडल, लगभग 5000 प्लेयर्स ने दिखाया था दमखम,विभिन्न प्रतियोगिताओ मे 26 गोल्ड मेडल अपने नाम
थांवला। लुकमान

स्मार्ट हलचल/कस्बे नागौर के थांवला निवासी भार्गवी सिंह का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन हुआ है। पिछले दिनों डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल झुंझुनूं में 17 से 23 सितंबर तक आयोजित हुई राज्यस्तरीय खेलकूद ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नागौर जिले की भार्गवी सिंह ने अंडर 17 बालिका वर्ग में 52 से 55 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई,जिसमें लगभग 5000 प्लेयर्स ने दिखाया था दमखम जिसमें भार्गवी ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल गोल्ड मेडल जीता, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर चयन का भी गौरव हासिल किया। भार्गवी जो नागौर जिले के थांवला कस्बे की निवासी हैं उन्होंने अब तक विभिन्न प्रतियोगिताएं खेलते हुए कुल 26 गोल्ड मेडल जीतकर अपने समर्पण और मेहनत को साबित किया है। उनके इस सफलतापूर्ण सफर के लिए उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखा। उनके पिता दीपक सिंह सहित पूरे परिवार और उनके कोच सोहेल खान ने उनकी मेहनत और लगन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रतियोगिता में नागौर जिले से अंडर 17 और 19 की विभिन्न श्रेणियों में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था । भार्गवी की इस सफलता पर पूरे नागौर जिले के निवासियों ने उन्हें बधाई दी और गर्व महसूस किया। भार्गवी की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणा का स्रोत है। बातचीत में भार्गवी ने बताया कि भविष्य में उनकी नजरें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर हैं। इस बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर जिले से गए दलाधिपति सीसपाल प्रजापत,टीम प्रभारी गोपाल तिवाड़ी, प्रशिक्षक जगदीश बटेश्वर, सहयोगी सुखदेव सिंवर, प्रशिक्षक गायत्री ,सहयोगी निरमा देवी और पल्लवी जोशी सहित खिंयाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश सिंवर सहित कई लोगों ने भी उनके प्रयासों की सराहना की है और उन्हें विश्वास है कि भार्गवी आगे और बड़े मुकाम हासिल करेगी। इस सफल प्रतियोगिता के परिणाम ने नागौर जिले में ताइक्वांडो के प्रति बढ़ती रुचि को भी दर्शाया है, जिससे भविष्य में और भी युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।

बेटियां किसी से कम नहीं
इस अवसर पर लोगों ने कहा कि बेटियां भी अब किसी से कम नहीं हैं, वो दिन गए जब समाज में लोग बेटों को ही परिवार और समाज का नाम रोशन करने का श्रेय देते थे. अब भार्गवी सिंह जैसी बेटियां भी समाज व परिवार ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन कर रही हैं।भार्गवी सिंह को इस उपलब्धि पर बधाई देने शहर के कई गणमान्य नागरिक भी पहुंचे और उन्हें सोशल मीडिया पर भी लगातार बधाईयां मिल रही हैं. वहीं भार्गवी सिंह की इस उपलब्धि पर उनका पूरा परिवार अभिभूत है.

राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगी भार्गवी सिंह

इस मौके पर 12 वर्षीय भार्गवी सिंह के कोच सोहेल खान ने कहा, ‘इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें भार्गवी सिंह ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. आशा है कि भार्गवी सिंह अब राष्ट्रीय लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी ऐसा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगी.’ प्रतियोगिताएं खेलते हुए कुल 26 गोल्ड मेडल जीतकर अपने समर्पण और मेहनत को साबित किया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES