काछोला में जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र वर्ग हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
काछोला 23 सितम्बर -स्मार्ट हलचल/कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काछोला में 68 वी शाहपुरा जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी के मुख्य आतिथ्य,उपसरपंच देबी लाल माली की अध्यक्षता में व सत्यनारायण वैष्णव,थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी,वंश प्रदीप सिंह सोलंकी, लादू लाल धाकड़,सत्य नारायण बलाई,प्रधानाचार्य गीता माहेश्वरी,उपप्रधानाचार्य नीलम शर्मा के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि संदीप सोनी ने खिलाड़ियों को कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक है,खेल प्रतिस्पर्धा से जीवन मे तरक्की होती है,खेल के क्षेत्र में भी युवाओं ने कई ऊंचे मुकाम हासिल किए है।खेल से आत्मविश्वास व अनुशासन तो बढ़ता ही है साथ ही टीम भावना व खेल भावना का विकास होता है।थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल आवश्यक है पर खेल से लीडरशिप, अनुशासन के साथ निर्णय लेने की क्षमता का बौद्धिक विकास होता है। खेलों को हार जीत की भावना के साथ नही बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए। सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य गीता माहेश्वरी,उपप्रधानाचार्य नीलम शर्मा,दिनेश जैथलिया,ब्रिजनेव शर्मा ने किया,व प्रतिवेदन प्रधानाचार्य गीता माहेश्वरी ने प्रस्तुत किया।
दिनेश जैथलिया ने बताया की शाहपुरा जिला स्तरीय छात्र हॉकी प्रतियोगिता में 17 वर्ष की 6 व 19 वर्ष की 11 टीमो के 300 खिलाड़ी भाग ले रहे है।वही मुख्य अतिथि संदीप सोनी द्वारा शुभारंभ घोषणा के साथ ध्वजारोहण किया।