रोहित सोनी
आसींद। तेरापंथ कन्या मंडल की ओर से बालिकाओं ने तेरापंथ भवन गांधी चौक में रंगोली से भव्य राम मंदिर का स्वरूप बनाया है। कन्या मंडल की बालिका स्केच आर्टिस्ट भावना कांठेड़ एवं अर्चिता चौरड़िया द्वारा रंगोली के माध्यम से बालिकाओं ने भव्य राम मंदिर का स्वरूप बनाया हे। स्केच आर्टिस्ट कांठेड़ एवं चौरड़िया ने बताया कि अयोध्या का यह स्वरूप देखने के लिए कितनी सदियाँ बीत गई, कितने ही लोगो ने सर्वस्य समर्पण किया तथा 18 घंटे की मेहनत से हमने यह स्वरूप तैयार किया है। अयोध्या के स्वरूप को देखने के लिए जगह-जगह से दर्शक तेरापंथ भवन पहुंचकर बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते दिखाई दे रहे है वही तेरापंथ भवन में राम नाम का जय घोष लगा कर दीपावली मनाई जा रही है।
बाइट_001,भावना कांठेड़,स्केच आर्टिस्ट