Homeभीलवाड़ाभगवमय हुआ शहीद रतन लाल सैन का गांव खामोर,घर घर दीप जले,रंगोलियां...

भगवमय हुआ शहीद रतन लाल सैन का गांव खामोर,घर घर दीप जले,रंगोलियां बनाई,भव्य शोभायात्रा निकाली

रामधूनी का आयोजन हुआ,स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे बने राम,लखन और सीता, पुलिस की मौजूदगी में निकाली शोभायात्रा

खामोर@(किशन वैष्णव)रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूम धाम से मनाया गया,कारसेवक शहीद रतन लाल सैन के गांव को सजाया संवारा गया,भगवामय किया गया, जगह जगह डेकोरेशन किया।शोभायात्रा निकाली,ढोल नगाड़ों के साथ अलग अलग ग्रुप में हरिकीर्तन किया।शोभायात्रा में ट्रेक्टर पर झाकिया सजाई गई,बेवाणा में ठाकुर जी को विराजित कर नगर भ्रमण कराया गया जोत जलाई गई,पुष्प वर्षा से जगह जगह स्वागत किया गया,घर घर दिन में भी दीप प्रज्ज्वलित किए गए।घरों के बाहर रंगोलिया बनाई गई। जगह जगह ग्रामीणों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया।ग्रामीण गौरी शंकर शर्मा ने बताया की चारभुजा मंदिर से शोभायात्रा शुरू की गई,नाईस एजुकेशनल एकेडमी के छात्रों द्वारा श्री राम दरबार झांकी में दिव्या शर्मा श्री राम,खुशी जाट सीता माता, किरण तेली भरत,प्रियंका कुमावत लक्ष्मण,राधिका चौहान शत्रुघ्न, रणबीर सिंह राजपूत हनुमान और राहुल चौहान जामवंत बने साथ ही ग्रामीण गौरी शंकर शर्मा ने वसिष्ठ ऋषि की भूमिका निभाई।शोभायात्रा मटकी बड़ी चौराहा से नरसिंह द्वारा होते हुए स्कूल चौराहा,तेजा जी चोक होते हुए चारभुजा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।शोभायात्रा में फुलिया कलां पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।12:30 बजे चारभुजा मंदिर पहुंच कर महा आरती का आयोजन हुआ तथा 101 किलो मिठाई व फल वितरित किए गए।शाम को 7 बजे 1111 दीप से श्री राम और ओम की आकृति से सुंदर आकर्षित दीप प्रज्ज्वलित कर सजाए गए।जिसको देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उपड़ पड़ी।साथ ही जुलूस में कारसेवक शहीद स्व रतन लाल सैन अमर रहे के नारे भी लगाए गए।शहीद रतन लाल सैन के गांव खामोर में उत्साह और उमंग से रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES