जबरकिया । भेरू लाल गुर्जर
आसींद जैतगढ पंचायत के भैरूखैडा गांव में स्थित चारभुजा जी के नवीन मंदिर पर मूर्ति स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के पायलट आशीष गुर्जर ने बताया कि चारभुजा प्रतिमा की स्थापना प्रसिद्ध पंडित दिनेश पाण्डे जी की टीम द्वारा विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ सोमवार को हुई। मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ-हवन कर प्रतिमा स्थापना का कार्य संपन्न हुआ। मंदिर के पास में स्तम्भ लगाया गया। मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मंदिर पर भक्त एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। आसपास के गांवों से जनसैलाब उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने स्वागत कर प्रसाद वितरित किया।इस मोके पर महन्त श्री 1008 श्री महेन्द्रपुरी जी महाराज ,सरपंच प्रतिनिधि महावीर सिंह , चान्दमल,नारायणलाल खार्रा,नन्दाराम तेडवा, नानुराम कोली,शिवराजगूजर,शम्भु लाल गुर्जर, निम्बाराम तेडवा, ओमप्रकाश, राघव गुर्जर, प्रकाश खार्रा,गोपालगुर्जर, मांगीलाल,किशन,कैलाश कोली ओर कई ग्रामवासी मौजुद रहे