स्मार्ट हलचल/चौमहला/चौमहला रावतपुरा मार्ग पर छोटी काली सिंध नदी पर बनी रपट (छोटी पुलिया) पार करते समय रविवार दोपहर अज्ञात बाइक सवार युवक मय बाइक के पानी के तेज बहाव में बहने से दर्दनाक हादसा हो गया,जब युवक रपट पार कर रहा था तब रपट पर पानी था।
ग्रामीणों द्वारा दी गई हादसे की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक कालूराम वर्मा ,कानूनगो ,हल्का पटवारी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुचे ,स्थानीय रेस्क्यू टीम ने नदी में युवक की तलाश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली,उप पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा ने बताया कि मोबाइल पर सूचना मिली थी एक अज्ञात युवक के बाइक सहित नदी में बह गया ,जिस पर मौके पर पहुचे ,गंगधार तहसील की रेस्क्यू टीम ने युवक की तलाश की लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारणसफलता नही मिली जिस पर झालावाड़ जिला मुख्यालय पर सूचना देकर एस डी आर एफ टीम को बुलवाया है। टीम के यहां पहुंचने के बाद उसकी तलाश की जाएगी,वही युवक की पहचान नहीं हुई है
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।