सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकाश परियोजना के अंतर्गत शनिवार कोटड़ी ब्लॉक के बड़लियास क्लस्टर में ज्योति राजीविका सर्वांगीण सहकारी समिति की आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि प्रधान करण सिंह बेलवा और विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, सरपंच जीवा खेड़ा शौभालाल जाट, सूठेपा पूर्व सरपंच रमेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजीविका कार्मिक संगठन अमित कुमार जोशी उपस्थित रहे । दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया । इसके बाद मुख्य अतिथि प्रधान करण सिंह बेलवा ने राजीविका और सरकार की योजनाओं के बारे में बताकर सभी को फायदा लेने हेतु प्रेरित किया । उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ने महिला सशक्तिकरण और जिला परिषद से संचालित योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने हेतु संबोधन किया गया । प्रदेश अध्यक्ष अमित जोशी राजीविका कार्मिक संगठन ने राजीविका योजना के बारे में विस्तार से समूह की महिलाओं को अवगत करवाया और बचे हुए परिवार को समूह से जुड़कर लाभ लेने हेतु सभी को प्रेरित किया । सरपंच शोभा लाल जाट ने पंचायत से जुड़कर महिलाओं को नवाचार हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया व पूर्व सरपंच रमेश चन्द्र शर्मा ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे । क्लस्टर मैनेजर प्रतिभा सुखवाल और अकाउंटेंट प्रेम शर्मा ने क्लस्टर की गतिविधियों और आम सभा का महत्व बताया और अंत में ब्लॉक इंचार्ज मुकेश कुमार ने सभी का आभार और धन्यवाद प्रकट किया और साथ ही पूर्व सीबीओ सत्यनारायण शास्त्री , ICICI बैंक, BRKGB बैंक , SBI बैंक से मैनेजर भी उपस्थित हुए और सभी ने बैंक से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां बताई । आमसभा में 11 ग्राम पंचायतों से करीब 550 महिलाओं ने भाग लिया और क्लस्टर के सभी कैडर और कोटडी क्लस्टर स्टाफ,पारोली क्लस्टर स्टाफ उपस्थित हुए ।।